हिमाचल में 12वीं का रिजल्ट 79.4%, 2022 से 14.5% कम रहा परिणाम, साइंस में ओजस्विनी, आर्ट्स में तर्निजा और कॉमर्स में वृंदा रहीं टॉपर

12th result in Himachal 79.4%: Ojaswini in Science, Tarnija in Arts and Vrinda in Commerce were toppers; 14.5% less result than 2022
12th result in Himachal 79.4%: Ojaswini in Science, Tarnija in Arts and Vrinda in Commerce were toppers; 14.5% less result than 2022
इस खबर को शेयर करें

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं का टर्म-2 रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया। इसमें कुल 79.4% छात्र पास हुए। इस बार साइंस स्ट्रीम में ऊना जिले के घनारी गांव के सरकारी स्कूल की ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6% अंक लेकर टॉप किया। कॉमर्स स्ट्रीम में सिरमौर जिले के सराहां के सरकारी स्कूल की छात्रा वृंदा ठाकुर ने 98.4% अंक लेकर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया।

आर्ट्स स्ट्रीम में 500 में से 487 अंक (97.4​​​​%) लेकर चार बच्चे संयुक्त रूप से टॉप पर रहे। इनमें ऊना के DAV स्कूल की तर्निजा शर्मा, मंडी में करसोग के रूट मॉडल पब्लिक स्कूल की दिव्या ज्योति, शिमला के पोर्टमोर स्थित सरकारी स्कूल की नुपूर कायथ और सिरमौर के जरवा जुनेगी गांव के सरकारी स्कूल का जयेश शामिल है।

इस बीच हिमाचल में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 2022 के मुकाबले 14.5% कम रहा। वर्ष 2022 में 12वीं कक्षा में बैठे कुल बच्चों में से 93.90% बच्चे पास हुए थे लेकिन इस बार सिर्फ 79.4% छात्र ही पास हो पाए।

आर्ट्स संकाय में ऊना के DAV स्कूल की तर्निजा शर्मा, मंडी के रूट मॉडल पब्लिक स्कूल करसोग की दिव्या ज्योति, शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर की नुपूर कायथ व सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव जरवा जुनेली के जयेश ने 97.4 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया।

तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ निकाला
तीनों संकाय की टर्म-2 परीक्षाओं में कुल 1,05,669 छात्र बैठे थें। इनमें से 83,418 छात्रों ने परीक्षा को पास किया, जबकि 13335 छात्रों की कंपार्टमेंट और 8139 बच्चे फेल हुए है। परीक्षा परिणाम 79.4 फीसदी रहा, जो पिछले साल 93.90% की अपेक्षा काफी खराब है। बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का एक साथ रिजल्ट निकाला है। यह परीक्षाएं 10 मार्च से 31 मार्च 2023 तक ली गई। पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर-अक्तूबर 2022 में हुई थीं। रिजल्ट 2 जनवरी को घोषित किया गया।

SMS से भी ले सकते हैं रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चैक करने के लिए स्टूडेंट्स SMS भी कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को HP12 रोल_नंबर (जैसे HP12 206151051) टाइप करके 5676750 पर मैसेज भेज दें। बोर्ड आपका रिजल्ट इसी नंबर पर SMS के रूप में भेजा जाएगा।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें सिरमौर जिले की बेटी कॉमर्स स्ट्रीम में स्टेट में अव्वल रही। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां की वृंदा ठाकुर ने 492 यानी 98.4 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रही

हिमाचल प्रदेश में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटियों का दबदबा रहा। प्रदेश में इस बार बीते साल की अपेक्षा 14.5 प्रतिशत खराब रिजल्ट रहा है। साल 2022 में 12वीं कक्षा में 93.90 फीसदी बच्चे पास हुए थे, जबकि इस बार 79.4 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने खराब रिजल्ट के लिए स्कूलों में शिक्षकों की कमी को बड़ी वजह बताया।​