हिमाचल पर 75 हजार करोड़ का कर्ज, सरकारी खजाना खाली…मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने खड़े किए हाथ

Himachal's debt of 75 thousand crores, government treasury empty... Minister Harshvardhan Chauhan raised his hand
Himachal's debt of 75 thousand crores, government treasury empty... Minister Harshvardhan Chauhan raised his hand
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का कहना है कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। हमारे पास पैसे का आभाव है हिमाचल प्रदेश 75 हजार करोड़ रुपये के कर्ज के नीचे दबा हुआ है और इस समय सरकारी कर्मचारियों की देनदारी ही 11 हजार करोड़ रुपये की है। हमारे पास डे टू डे खर्चा चलाने के लिए पैसे नहीं है। हिमाचल प्रदेश का जो सरकारी खजाना है वो खाली है। प्रदेश कंगाल है। हमें हिमाचल प्रदेश को अब नए सिरे से खड़ा करना होगा। आज हमारा रेवेन्यू कहा से आएगा, कहां पर रेवेन्यू की लीकेज है, हम इन सब बातों को लेकर लगे हुए हैं। हर मंत्री को मुख्यमंत्री ने कहा है कि अपने डिपार्टमेंट में खर्चों पर कटौती कैसे की जाए, रेवेन्यू कैसे जनरेट किया जाए इस पर काम कियाजाए। मुख्यमंत्री ने हर मंत्री को कहा है कि महीने में रिपोर्ट देकर बताए कि इन सब पर कैसे काम किया जा सकता है। सरकारी अधिकारियों के खर्चों को भी कम किया जाएगा।