ममता बनर्जी के साथ कैसे हुआ कांड! छनकर आई ये खबर, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने ही…

How did the incident happen with Mamata Banerjee? This news came through filtering, the leaders of Trinamool Congress...
How did the incident happen with Mamata Banerjee? This news came through filtering, the leaders of Trinamool Congress...
इस खबर को शेयर करें

कोलकाता। डॉक्टर के बयान के बाद अफवाह उड़ी की ममता बनर्जी को पीछे से धक्का दिया गया था। एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टर मणिमोय बंदोपाध्याय ने कहा कि शायद हमारे बयान का गलत मतलब निकाला गया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीछे से धक्का देने की अफवाहों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह (ममता बनर्जी) चक्कर आने के बाद गिर गईं थी। पार्टी की नेता शशि पांजा ने बताया कि ममता बनर्जी को किसी ने पीछे से धक्का नहीं दिया था। टीएमसी सुप्रीमो अपने कोलकाता स्थित आवास पर गुरुवार को गिर गईं थी, जिस वजह से उन्हें सिर पर चोट आई थी।

ममता बनर्जी के गिरने का कारण
टीएमसी नेता शशि पांजा ने कहा, “उन्हें चक्कर आया और वह गिर गईं। किसी ने उन्हें पीछे से धक्का नहीं दिया था। गिरने के बाद वह घायल हो गईं। डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।” उन्होंने जनता से इस घटना पर गलत टिप्पणी करने से बचने का अनुरोध किया है। शशि पांजा ने बताया कि चक्कर का कारण हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज हो सकता है।

मीडिया से बात करते हुए शशि पांजा ने कहा, “दीदी भी एक इंसान है और उनका कार्यक्रम बहुत व्यस्त है। सभी उन्हें स्वस्थ देखना चाहते हैं, लेकिन किसी को भी घटना का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए और न ही घटना के बारे में अफवाह फैलानी चाहिए।”

डॉक्टर के बयान का निकाला गया गलत मतलब
दरअसल, डॉक्टर के बयान के बाद ये अफवाह उड़ी की ममता बनर्जी को पीछे से धक्का दिया गया था। इस पर टीएमसी नेता ने कहा, डॉक्टर के बयान का गलत मतलब निकाला गया है। एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टर मणिमोय बंदोपाध्याय ने कहा, “शायद हमारे बयान का गलत मतलब निकाला गया है। यह ऐसा था जैसे पीछे से धक्का दिया गया हो और जिस वजह से वह गिर गईं। जब कोई इंसान गिरता है तो ऐसा ही लगता है।”

गुरुवार को डॉक्टर ने कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमें बताया कि शाम के करीब साढ़े सात बजे उन्हें पीछे से धक्का लगने का एहसास हुआ और वह गिर पड़ी।” उन्हें माथे और नाक पर चोट लगी। इस घटना के तुरंत बाद ही उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन टांकें लगने के बाद उन्हें साढ़े नौ बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। भाजपा इस मामले में जांच की मांग कर रही है।