शौक हो तो ऐसा! हिमाचल में 70 हज़ार स्कूटी के लिए लगाई 1.12 करोड़ रुपये की बोली

If it is a hobby then it should be like this! Rs 1.12 crore bid for 70,000 scooties in Himachal
If it is a hobby then it should be like this! Rs 1.12 crore bid for 70,000 scooties in Himachal
इस खबर को शेयर करें

कोटखाई(रोहड़ू): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई में जैसे ही वाहनों का पंजीकरण शुरू हुआ, वैसे ही वीआईपी नंबर लेने के लिए लोगों की होड़ लग गई। स्कूटी में वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए ऑनलाइन 1.12 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। यह नंबर जो अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है। शुक्रवार शाम पांच बजे नंबरों के लिए आनलाइन बोली लगाने का अंतिम समय है। कोटखाई में बनाए गए नए उपमंडल को एचपी-99 नंबर मिला है, जिसकी आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। कोटखाई में स्कूटी के लिए एचपी 99-9999 के लिए 1.12 करोड़ रुपये की बोली लगी है। वहीं अन्य नंबरों 0009 के लिए 21 लाख, 0005 नंबर के लिए लिए 20 लाख, 0003 नंबर के लिए 10 लाख की बोली लगी है। वीआईपी नंबर के लिए लगी इतनी अधिक बोली को लेकर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं, क्योंकि एक स्कूटी के लिए एक करोड़ रुपये से ऊपर की बोली लगना अपने आप में सवालिया निशान लगा रहा है।

अंदेशा जताया जा रहा है कि एक ही परिवार के सदस्य की ओर से वीआईपी नंबर लेने के लिए अलग-अलग बोली लगाई गई है। एक करोड़ वाला व्यक्ति बाद में अपना आवेदन वापस ले लेगा और अपने ही परिवार व रिश्तेदार के नाम से दी गई दूसरी न्यूनतम बोली पर नंबर को आसानी से ले सकेगा, जिससे सरकार को लाखों का चूना लग सकता है। जिला परिषद सदस्य अनिल काल्टा ने कहा कि काई भी व्यक्ति अपनी स्कूटी के लिए एक करोड़ रुपये का नंबर नही ले सकता है। अगर ऐसा होता है तो मैं अपनी ओर से नंबर के लिए एक करोड़ रुपये जमा करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दूंगा। वहीं, एसडीएम कोटखाई चेतन खड़वाल ने बताया कि उपमंडल कार्यालय में ऑनलाइन पोर्टल नहीं खुल रहा है, जिस कारण इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।