गृहमंत्री हमें कॉल करके वोट करने के लिए कह रहे, तो मेरी क्या औकात?

If the Home Minister is calling us and asking us to vote, then what is my position?
If the Home Minister is calling us and asking us to vote, then what is my position?
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ: OP Rajbhar on Presidential Elections सुभासपा अध्यक्ष और अखिलेश यादव से नाराज चल रहे उनके सहयोगी ओपी राजभर ने कहा की वो अब भाजपा के उम्मीदवार को ही वोट करेंगे। भाजपा की द्रौपदी मुर्मु को वोट करने के अलावा फिलहाल हमारा कोई निर्णय नहीं है। अखिलेश यादव को मेरे वोट की ज़रूरत नहीं है, ऐसे वो खुद कह चुके हैं तो हम क्यूँ परेशान होंगे। निर्णय अखिलेश यादव को लेना है।

Juhi Chawla से शादी करना चाहते थे Salman Khan,प्यार में थे पागल, लेकिन

अखिलेश यादव के कहने पर यशवंत सिन्हा को वोट देने को हम तैयार सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि, “अखिलेश यादव अपनी बैठक में मुझे नहीं बुलाते हैं। जयंत चौधरी को बुलाते हैं। उनका कहना होता है कि, ये उनकी अंदरूनी मीटिंग है।” ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया की जयंत चौधरी को बुला सकते हैं तो हमें क्यों नहीं? अखिलेश यादव के कहने पर यशवंत सिन्हा को वोट देने के लिए तैयार थे। लेकिन उनकी ओर मौजूद नवरत्नों बयानबाजी ने सब बिगाड़ दिया। हम निचले तबके से आते हैं। ऐसे में हमारी सलाह से ‘बड़े लोगों’ को दिक्कत होती है, तो आगे से हम कोई सलाह नहीं देंगे। अखिलेश यादव अपने नौ रत्नों से घिरे हैं तो घिरे रहें।

Ajay Devgan की बेटी Nysa Devgan इस लड़के के साथ गुजार रही रातें, देखे

Team का बड़ा हथियार था ये खिलाड़ी, Ravindra Jadeja ने खत्म किया करियर