IMD का येलो अलर्ट, यूपी में नया मानसून सिस्टम सक्रिय, इन जिलों में दो दिन मूसलाधार बारिश, फिर आंधी

IMD's yellow alert, new monsoon system active in UP, two days of torrential rain in these districts, then storm
IMD's yellow alert, new monsoon system active in UP, two days of torrential rain in these districts, then storm
इस खबर को शेयर करें

weather Forecast : पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती जिलों में आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। सोमवार को बारिश होने से कुछ राहत मिली है। लेकिन अभी उमस बरकरार है। अगले कुछ घंटे में मूसलाधार बारिश का दौड़ शुरू होगा। जो लगातार दो दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। गुरुवार से दो दिनों तक आईएमडी ने आंधी तूफान आने की चेतावनी जारी किया है।

Wether update : यूपी में मानसून ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। आईएमडी ने पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच सहित 23 जिलों में लगातार दो दिनों तक यानी 48 घंटे तक नॉनस्टॉप भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। यूपी के गोंडा और बहराइच जिले में सोमवार को बारिश होने से कुछ हद तक राहत मिली है। आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। शाम होते ही बूंदाबांदी शुरू हो गई है। फिर भी उमस बरकरार है।

यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती जिले सहित पूर्वी यूपी के लगभग जिलों में अगस्त माह बीत जाने के बाद भी औसत से कम बारिश हुई है। जिससे कई जनपदों में सूखे जैसे हालात है2। किसानों को प्रकृति की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। कई ऐसे जिले हैं। जहां पड़ोसी देश के पानी बैराजों के माध्यम से छोड़े जाने पर हजारों बीघे फसल तबाह हो गई है। वही उसी जिले के दूसरे हिस्से में बारिश न होने से फसले सूख रही है। आईएमडी ने ताजा पूर्वनुमान जारी करते हुए दो दिनों तक गोंडा बहराइच सहित 23 जिलों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है। मंगलवार और बुधवार को मानसून एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाएगा। अगस्त माह में हुई कम बारिश का कोटा सितंबर में पूरा हो जाने की पूरी उम्मीद दिख रही है। सोमवार को यूपी के गोंडा जिले में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27डिग्री रहा।

इन जिलों में कुछ घंटे बाद 48 घंटे नॉनस्टॉप बारिश
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में मंगलवार बुधवार दो दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।