अभी अभीः भीषण मुठभेड से दहला पूरा देश, अब तक 18 की मौत, बिछी लाशें ही लाशें

Just now: The entire country was shaken by the horrific encounter, 18 dead so far, only dead bodies lying around.
Just now: The entire country was shaken by the horrific encounter, 18 dead so far, only dead bodies lying around.
इस खबर को शेयर करें

कांकेर। लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें 18 नक्सली मारे गए हैं। साथ ही तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।

कांकेर के जंगलों में मुठभेड़ इतनी भयानक थी कि एक साथ 18 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, नक्सलियों के पास से सात एके 47 और तीन LMG हथियार और इंसांस रायफल की बरामदगी की गई है।

बीएसएफ के इंस्पेक्टर समेत दो जवान घायल
मुठभेड़ में बीएसएफ के इंस्पेक्टर समेत दो जवान घायल हो गए हैं। इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी है, जबकि कांस्टेबल को सामान्य चोट आई है। जवानों ने 10 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। कांकेर जिले के एसपी आईके एलेसेला ने जानकारी देते हुए कहा कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में अभी भी मुठभेड़ चल रही है।