Loksabha Election 2024: बिहार की इन 4 सीटों पर वोटिंग कल, मैदान में हैं 38 उम्मीदवार, जानें कहां-कैसी तैयारी

Loksabha Election 2024: Voting tomorrow on these 4 seats of Bihar, 38 candidates are in the fray, know where and what kind of preparations
Loksabha Election 2024: Voting tomorrow on these 4 seats of Bihar, 38 candidates are in the fray, know where and what kind of preparations
इस खबर को शेयर करें

पटनाः लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल यानी कि शुक्रवार को अलग-अलग राज्यों के सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसमें बिहार राज्य भी शामिल है. बिहार के गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में शुक्रवार को मतदान होगा. इन चार सीटों पर कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. वोटिंग के लिए 7903 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. इस दौरान 76 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. वहीं 92 हजार मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. बिहार में पहले चरण में चार लोक सभा मे पांच हजार से अधिक बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं, जहां चुनाव आयोग शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर पूरी तरह तैयार है.

जमुई लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा के 1659 बूथ संवेदनशील हैं. इसमें सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के 313 बूथ, जमुई के 319 बूथ , झाझा के 352 बूथ , चकाई के 335 बूथ और तारापुर के 340 बूथ संवेदनशील हैं. इस लोकसभा के सिर्फ एक विधानसभा शेखपुरा के बूथ सामान्य हैं. 1941 बूथों में नक्सल प्रभावित 223 बूथ और क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 502 है.

औरंगाबाद लोकसभा के कुटुम्बा विधासभा के 296 बूथ, रफीगंज के 367 बूथ, गुरुआ के 337 बूथ, इमामगंज के 344 बूथ और टिकारी के 357 बूथ संवेदनशील हैं. यहां मतदान शाम चार बजे तक ही होगा. हालांकि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.