हिमाचल में बड़ा हादसा, व्यास नदी में गिरी कार, दो की मौत

Major accident in Himachal, car fell in Beas river, two died
Major accident in Himachal, car fell in Beas river, two died
इस खबर को शेयर करें

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बड़ा हादसा हुआ है. शहर के छह मील के पास नेशनल हाइवे पर एक गाड़ी सड़क के बाद नीचे जाकर व्यास नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में 3 लोग सवार थे. इसमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घायल को मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक गुरदासपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. तीनों लोग मनाली घूमकर वापस लौट रहे थे. यह हादसा पंडोह के छह मील में चंडीगढ़-मनाली एनएच 21 पर गुरुवार की देर शाम को हुआ. इस दुर्घटना में मरने वाले दोनों पर्यटक चंडीगढ़ और गुरदासपुर के रहने वाले थे. उनकी पहचान प्रतीक सबरबाल और हर मोर सिंह संधू के रूप में हुई है.

गुजरात के बाद हिमाचल में भी AAP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
शुक्रवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर पंजाब नंबर की यह कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. मंडी की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने भी घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “पंडोह में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.”