हरियाणा में सरसों खरीद 26 से, गेहूं खरीद होगी पहली अप्रैल से शुरू…किसान इन बातों का रखें ख्याल

Mustard procurement in Haryana will start from 26th, wheat procurement will start from 1st April...Farmers should keep these things in mind
Mustard procurement in Haryana will start from 26th, wheat procurement will start from 1st April...Farmers should keep these things in mind
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़ः हरियाणा में सरसों की खरीद 26 मार्च से और गेहूं की खरीद पहली अप्रैल से शुरू होगी। रबी सीजन-2024-25 को लेकर तैयारियां पूरी है। इस सीजन में सरसों के लिए 5650 रुपये, गेहूं के लिए 2275 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित किया गया है। इस बार भी फसल खरीद का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में किया जाएगा।

सरसों की सरकारी खरीद हैफेड व हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जाएगी। सरसों के लिए 106 मंडिया/खरीद केंद्र बनाए हैं। इस बार मंडियों में 14.28 लाख मीट्रिक टन आवक होने की संभावना हैं। 2022-23 में 3.17 लाख मीट्रिक टन तथा वर्ष 2023-24 में 6.83 लाख मीट्रिक टन आवक हुई। गेहूं की खरीद के लिए 417 मंडियां/खरीद केंद्र बनाए हैं। इस बार 112.14 लाख मीट्रिक टन गेहूं के उत्पादन होने की संभावना हैं।

किसानों को गेहूं की खरीद के भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी का सामना न करना पड़े, इसके लिए 7300 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है। गेहूं की खरीद के लिए बेल की भी समुचित व्यवस्था की गई है।

पोर्टल पर दर्ज ब्योरे अनुसार होगी खरीद
फसल खरीद मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज डाटा के आधार पर की जाएगी। इस पोर्टल पर सरसों के लिए 4 लाख 74 हजार 768 किसानों ने 18 लाख 6 हजार 326 एकड़ भूमि का पंजीकरण करवाया है। साथ ही, गेहूं के लिए 7 लाख 82 हजार 921 किसानों ने 41 लाख 64 हजार 324 एकड़ भूमि का पंजीकरण करवाया है। रबी सीजन-2024-25 में चना व जौ की भी खरीद पहली अप्रैल से की जाएगी।