मुजफ्फरनगर : चरथावल मोड स्थित सिद्धपीठ शनिधाम मंदिर में हिंदू नववर्ष की पहली शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

Muzaffarnagar: Program organized on the occasion of first Shanishchari Amavasya of Hindu New Year at Siddhpeeth Shanidham Temple located in Charthaval Mode.
Muzaffarnagar: Program organized on the occasion of first Shanishchari Amavasya of Hindu New Year at Siddhpeeth Shanidham Temple located in Charthaval Mode.
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। चरथावल मोड स्थित सिद्धपीठ शनिधाम मंदिर में हिंदू नववर्ष की पहली शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें भारी संख्या में श्रद्धालु स्त्री पुरूषों ने भाग लिया। शनिदेव की पूजा अर्चना के बाद अपने – अपने पितरो की शांति के लिये प्रार्थना की।

सुबह यज्ञ-हवन पूजन के उपरांत मानव कल्याण परिषद के प्रेम प्रकाश एवं उनके साथियों ने सुंदर कांड का पाठ किया। मुख्य यजमान अशोक तायल सपरिवार उपस्थित रहे। दोपहर में शनिदेव का 31 यजमानों द्वारा पंचामृत अभिषेक किया गया। दूध, दही, घी, बूरा, नील से अभिषेक करने से शनिदेव सदैव प्रसन्न होते है। बाद में महाआरती व 56 भोग के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया गया। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष शरद कपूर ने दर्शनार्थियों को शनिदेव की महिमा बतायी। सिद्ध पीठ संजय कुमार, केशवानंद, संतोष मिश्र, संजय कुमार ने सम्पन्न कराई। प्रबंध समिति की ओर से ललित मोहन शर्मा, मुकेश चौहान, नरेन्द्र पवांर, शरद कपूर उपस्थित रहे।