हिमाचल में दो दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट, पांच दिन खराब रहेगा मौसम

Orange alert of heavy rain, hail and storm for two days in Himachal, weather will be bad for five days
Orange alert of heavy rain, hail and storm for two days in Himachal, weather will be bad for five days
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में 23 व 24 मई को भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। वहीं, 25 व 26 मई के लिए अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 मई तक प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा। उधर, ऊना सोमवार को सबसे गर्म दिन रहा। तापमान 42.4 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, विभाग के अलर्ट के बीच आज शिमला में मौसम साफ बना हुआ है।

दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह
मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने से भूस्खलन, खड़ी फसलों, फलों के पौधों और नई पौध को नुकसान हो सकता है। हवा की गति में भी 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार होने का पूर्वानुमान है। संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने से हिमाचल प्रदेश में सेब बागवानी को भी नुकसान हो सकता है।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 19.3, सुंदरनगर 17.7, भुंतर 13.8, कल्पा 9.4, धर्मशाला 17.2, ऊना 22.2, नाहन 21.5, केलांग 6.7, पालमपुर 20.0, सोलन 17.2, कांगड़ा 21.4, मंडी 18.1, बिलासपुर 21.0, हमीरपुर 20.0, चंबा 17.6, डलहौजी 20.0, जुब्बड़हट्टी 22.2, कुफरी 17.1, नारकंडा 14.4, भरमौर 13.0, रिकांगपिओ 12.9, धौलाकुआं 22.7, बरठीं 18.5, पांवटा साहिब 26.0 और देहरागोपीपुर में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

काजा-ग्रांफू सड़क बहाली में लगेंगे अभी तीन से चार दिन
उधर, बीआरओ ने काजा-ग्रांफू सड़क को 22 मई तक छोटे वाहनों के लिए बहाल करने का दावा किया था, लेकिन 163 से 164 किमी के दायरे में हिमस्खलन ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब सड़क बहाली में तीन से चार दिन और लग सकते हैं। बीआरओ के अधिकारियों ने 20 मई शाम तक रोलंगथंग स्थान तक मशीन पहुंचाने का दावा किया था। उन्हें लग रहा था कि बातल से आगे उन्हें बर्फ हटाने में परेशानी नहीं होगी। लाहौल की तरफ से बीआरओ के 94 आरसीसी ने सड़क ग्रांफू से शिगरी ग्लेशियर तक 18 मई को बहाल कर दी थी। दूसरी तरफ स्पीति की ओेर से समदो में तैनात 108 के अधीन सड़क काजा से कुंजम के रास्ते बातल के आगे तक मार्ग बहाली को खूब पसीना बहा रहे हैं। समुद्रतल से करीब 15,000 फुट ऊंचे कुंजम दर्रा के रास्ते ग्रांफू- काजा सड़क बहाल होने का पर्यटक और स्पीति के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।