मुजफ्फरनगर में मंगलवार से रमजान का पवित्र महीना, तैयारियां शुरू

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। रमजान का पवित्र महीना मंगलवार से शुरू हो गया हैं, इस रमजान के महीने में लोग ना सिर्फ रोजे रखते हैं, बल्कि दिल से अल्लाह की इबादत भी करते हैं।रमजान का महीना बरकतों से भरपूर होता है। अल्लाह इस महीने अपनी खास रहमत नाजिल फरमाता है।

इस महीने अल्लाह गुनाहों को माफ करता है और दुआओं को कबूल करता है और फरिश्तों को हुकुम देता है कि रोजा रखने वालों की दुआ पर आमीन कहो। जो शख्स ईमान के साथ अल्लाह की रजा के लिए रोजा रखता है, अल्लाह उसके पिछले तमाम गुनाहों को माफ कर देता है।

इस महीने मुस्लिम लोगों को अपने से गरीबों और जरूरतमन्दों का खास ध्यान रखना चाहिए। हालांकि जो लोग रोजा रखते हैं, उन्हें कई तरह की चीजों का ख्याल रखना जरूरी होता है। कई बार जरा सी गलती से ही रोजा टूट जाता है, इसलिए ध्यान में रखकर ही सेहरी से लेकर इफ्तार तक समय बिताना जरूरी है।