राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे आज जारी होंगे! यहां से चेक कर सकते हैं

Rajasthan Board 12th Arts Stream Results will be released today! can check from here
Rajasthan Board 12th Arts Stream Results will be released today! can check from here
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan Board RBSE 12th Arts Result 2023: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आज यानी 23 मई 2023 दिन मंगलवार को बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे जारी कर सकता है. वे छात्र जिन्होंने इस साल की राजस्थान बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – rajresults.nic.in और

बोर्ड ने नहीं दी है सूचना
बोर्ड ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने के पहले बोर्ड द्वारा इस बारे में कंफर्मेशन दी जाएगी. बेहतर होगा कैंडिडेट्स लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें. किसी और माध्यम से मिली सूचना पर यकीन न करें. इस काम के लिए ऊपर बतायी गई दोनों वेबसाइठ्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rajasthan.gov.in पर.
यहां होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
अपने डिटेल जैसे रोल नंबर वगैरह डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.
एसएमएस से ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
ऑफलाइन यानी एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए ये तरीका अपनाएं. आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले फोन के टाइप मैसेज कॉलम में जाएं. वहां लिखें RJ12A स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिखें. इसके बाद भेज दें 5676750 पर या 56263 पर. कुछ देर बाद नतीजे आपके फोन में आपको मिल जाएंगे. ऐसा होने में समय लगे तो धैर्य रखें. रिजल्ट आपके मोबाइल में कुछ देर में आ जाएगा.