राजस्थान चुनाव: पुलिस विभाग में फेरबदल, गहलोत सरकार ने पांच आईपीएस को इधर-उधर किया, देखिए कौन कहां

Rajasthan Elections: Reshuffle in Police Department, Gehlot government moved five IPS, see who where
Rajasthan Elections: Reshuffle in Police Department, Gehlot government moved five IPS, see who where
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। गहलोत सरकार ने एक बार फिर पुलिस विभाग में फेरबदल कर दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का अधिकारियों के फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार गहलोत सरकार ने पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। राज्य कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश में ये जानकारी दी गई है।

कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस सुनील दत्त को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, नियम, राजस्थान, पुलिस मुख्यालय, जयपुर भेजा गया है। वहीं, डॉक्टर प्रशाखा माथुर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर गया है। विकास कुमार को महानिरीक्षक पुलिस, आरएसी जयपुर भेजा गया है। ओमप्रकाश को उप महानिरीक्षक पुलिस, सुरक्षा जयपुर तबादला किया गया है, जबकि जगदीश चंद्र शर्मा को उपमहानिरीक्षक पुलिस, सीआईडी सीबी जयपुर लगाया गया है।

बता दें कि राजस्थान में चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले की यह दूसरी सूची जारी हुई है। इससे पहले भी गहलोत सरकार ने 13 फरवरी को अफसरों के तबादले की एक सूची जारी की थी। इसमें 75 अफसरों के तबादले किए गए थे। चुनावी साल में सरकार की ओर से लगातार ट्रांसफर किए जा रहे हैं।