Rajasthan: जुलाई से नया ट्रेन शेड्यूल! इंटर रेलवे टाइम टेबल को लेकर कॉन्फ्रेंस होगी आयोजित

इस खबर को शेयर करें

Jaipur News: उत्तर पश्चिम रेलवे सहित देशभर में इस बार जुलाई से ट्रेनों का टाइम टेबल बदला जा सकता है. ट्रेनों के शेड्यूल, नई ट्रेन शुरू करने और उनकी स्पीड बढ़ाने के लिए जयपुर में कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. इंटर रेलवे टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस 10 से 12 अप्रैल तक पहली बार जयपुर में होगी.

बड़ी बात यह है कि अक्टूबर में जारी किए जाने वाले ट्रेनों के टाइम टेबल को इस बार रेलवे बोर्ड जुलाई से लागू कर सकता है. कोविड से पहले ट्रेनों का शेड्यूल जुलाई से लागू करने की व्यवस्था थी. हालांकि यह निर्णय बैठक में लिया जाएगा.

बैठक में जयपुर-दिल्ली सहित कई रूट की स्वीकृत स्पीड को बढ़ाने के बाद ट्रेनों की टाइमिंग को भी रिवाइज किया जाएगा. वहीं, नई ट्रेनों को शुरू करने पर भी विचार विमर्श किया जाएगा.

कॉन्फ्रेंस में रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल ईडी ट्रैफिक/कोचिंग, डायरेक्टर कोचिंग, विभिन्न जोनल रेलवेज के सीपीटीएम, डिप्टी सीओएम, एसटीएम, एटीएम सहित ट्रेन ऑपरेशन से जुड़े करीब 250 अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर प्रिंसिपल सीओएम मदन देवड़ा, सीपीटीएम सुनील गुप्ता लगातार बोर्ड के साथ बैठक कर रहे हैं.