
मेष- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं. आज वाहन सावधानी से चलाएं. किसी निर्धन को हरे फल का दान करें. लाल रंग है आपके लिए शुभ.
वृष- धन प्राप्ति के उत्तम योग हैं. संतान की चिंताएं समाप्त होंगी. रुके हुए काम निपटा लें. किसी निर्धन को धन का दान करें. सफेद रंग आपके लिए शुभ.
मिथुन- किसी यात्रा पर जा सकते हैं. धन लाभ के योग बनते हैं. संतान के मामले में लापरवाही न करें. भगवान गणेश की उपासना करें. आपका लकी रंग है हरा.
कर्क- करियर सम्बन्धी समस्या हल होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगी. रुका हुआ धन प्राप्त करने का प्रयास करें. भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें. दूधिया रंग आपके लिए शुभ.
सिंह- आज स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. महत्वपूर्ण काम टाल देना बेहतर होगा. निर्णयों में जल्दबाजी न करें. किसी निर्धन को हरे फल का दान करें. नारंगी रंग आपके लिए शुभ.
कन्या- परिवार में समस्या हो सकती है. किसी परिजन का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. धन के खर्च पर ध्यान दें. भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें. हरा रंग आपके लिए शुभ.
तुला- रुके हुए काम पूरे होंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. महत्वपूर्ण काम निपटा लेना चाहिए. भगवान गणेश की उपासना करें. क्रीम कलर आपके लिए लकी.
वृश्चिक- रुका हुआ धन प्राप्त होगा. काम की बाधाएं दूर होंगी. विवाह के लिए प्रयास बढ़ा दें. भगवान गणेश के मंत्रों का जप करें. नारंगी रंग आपके लिए शुभ.
धनु- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ऑफिस में विवादों से बचें. वाणी और स्वाभाव का ध्यान रखें. किसी निर्धन को हरे फल का दान करें. पीला रंग आपके लिए शुभ.
मकर- यात्रा के योग बन रहे हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. आज अपने महत्वपूर्ण काम निपटा लें. भगवान गणेश की उपासना करें. नीला रंग आपके लिए शुभ.
कुम्भ- शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता. धन लाभ के योग हैं. खान पान का ध्यान रखें. गाय को हरा चारा खिलाएं. आपके लिए आसमानी रंग शुभ.
मीन- रुके हुए काम पूरे होंगे. हर कार्य में सफलता मिलेगी. विवाह और संतान के लिये प्रयास कर सकते हैं. भगवान गणेश की उपासना करें. आपके लिए पीला रंग शुभ.