हरियाणा में निकली 31000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कब होगी परीक्षा

Recruitment for more than 31000 posts in Haryana, know when the exam will be held
Recruitment for more than 31000 posts in Haryana, know when the exam will be held
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: HSSC Recruitment 2023 , HSSC CET Mains 2023: हरियाणा में ग्रुप सी के 31,529 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने पिछले साल आयोजित हुई सीईटी परीक्षा पास की थी, वहीं इस भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। 5 और 6 नवंबर 2022 को हुई ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा के तौर पर सीईटी का आयोजन हुआ था जिसमें 7,73,572 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 3,57,562 पास हुए थे। अब पास अभ्यर्थियों के लिए ग्रुप सी की 31,529 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन 16 मार्च से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2023 है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शु्ल्क का भुगतान नहीं करना है।

आयोग की ओर से कुल 376 कैटेगरी में अलग-अलग विभागों के पदों को विज्ञापित किया है। आयोग द्वारा एक समान प्रकृति के पदों के लिए कॉमन परीक्षा ली जाएगी, इसके लिए आयोग ने कॉमन परीक्षा के लिए कुल 58 ग्रुप बनाए गए हैं। साथ ही सभी पदों को लेकर योग्यता और अनुभव की शर्तें भी जारी की हैं। हर ग्रुप का अलग अलग सिलेबस भी जारी किया गया है। इसके लिए एचएसएससी की वेबसाइट पर जानकारी ली जा सकती है।

परीक्षा तिथियां
इन पदों को लेकर परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 13 मई से परीक्षाएं शुरू होंगी और यह 15 जुलाई तक चलेंगी। ग्रेजुएट लेवल (CGL) के 6392 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 11 जून 2023 और 12वीं लेवल (CHSL) लेवल के 5762 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 17 जून 2023 को होगी। एएलएम, शिफ्ट अटेंडेंट व इलेक्ट्रिशन के 6486 पदों के लिए परीक्षा 27 मई को होगी।

आयु सीमा
कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18-42, कुछ में 18-22 और कुछ में 18-26 मांगी गई है।

परीक्षाओं का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा
13 मई सुबह
सिविल इंजीनियर 880 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 389 पद
स्टेटिक्स एवं इकोनामिक्स 169 पद

14 मई सुबह
मकेनिकल इंजीनियर 79 पद
कंप्यूटर इंजीनियर 10 पद
आर्किटेक्टिल एस्टेंटशिप 19 पद
अकाउंटेट 1421 पद

14 मई शाम
बागवानी इंजीयिनर 5 पद
एग्रीकल्चर 128 पद
डाइटिशियन 26 पद
फार्मास्सिट 256 पद

20 मई सुबह
स्टाफ नर्स 1454 पद
लीगल एसीस्टटेंट 26 पद
इंस्पेक्टर लीगल 16 पद
एसिस्टेंट मैनेजर डेयरी 168 पद
ड्राफ्टसमैन 156 पद

20 मई शाम
खेल कोच 192 पद
लाइब्रेरियन 77 पद
फायर आफिसर 8 पद
वायलर अटेंडेंट 3 पद
फीचर राइटर 14 पद
सीड आफिसर 33 पद