हरियाणा में OPS को लेकर रोडवेज कर्मचारी सड़कों पर: 12 मार्च को परिवहन मंत्री आवास घेरने की दे चुके चेतावनी

Roadways employees on the streets regarding OPS in Haryana: On March 12, Transport Minister has warned to surround the residence
Roadways employees on the streets regarding OPS in Haryana: On March 12, Transport Minister has warned to surround the residence
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़: हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर कर्मचारी संगठन मांग तेज कर रहे हैं। हरियाणा के रोडवेज कर्मचारी भी ओपीएस सहित दूसरी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा अपनी मांगों को लेकर 12 मार्च को परिवहन मंत्री के आवास घेरने की चेतावनी दे चुका है। हालांकि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज चंडीगढ़ में मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। हरियाणा के रोडवेज कर्मचारी अपनी 31 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनी तो 12 मार्च को फरीदाबाद स्थित परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे। हरियाणा के रोडवेज कर्मचारी अपनी 31 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनी तो 12 मार्च को फरीदाबाद स्थित परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे।

ये हैं मोर्चा की मांगे
कर्मियों की प्रमुख मांगों में परिचालकों व लिपिकों का वेतनमान 35400 करने, चालक, परिचालक, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कर्मशाला के कर्मचारियों के देय अर्जित अवकाश कटौती बारे जारी आदेशों को वापस लेने, देय अर्जित अवकाश व सभी लाभ देने, नई पेंशन नीति (NPS) को बंद कर पुरानी पेंशन नीति (OPS) को लागू करने, लिपिकों, टिकिट वैरिफायर की प्रमोशन अतिशीघ्र करने, डिपो स्तर पर कार्यालय में सांख्यिकी सहायक, सहायक, लेखाकार, जूनियर ऑडिटर के पदों से कार्यालय अधीक्षक के पद पर प्रमोशन का अनुभव 12 वर्ष की बजाय 5 वर्ष करना आदि मुख्य रूप से शामिल है।

परिवहन मंत्री बोले- कर्मचारी विभाग की रीढ़
हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा कहा कि विभाग के कर्मचारी विभाग की रीढ़ हैं और उनकी जायज मांगों पर पूरी गम्भीरता से विचार किया जाएगा। मूलचंद शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने के लिए वे स्वयं 10 मार्च को सायं 4 बजे हरियाणा निवास में हरियाणा रोडवेज की कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा द्वारा एक मांगपत्र दिया गया है। कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ सभी मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा