होली से पहले यात्रियों को झटका, MP-राजस्थान की आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट

Shock to passengers before Holi, half a dozen trains of MP-Rajasthan cancelled, routes of many trains diverted
इस खबर को शेयर करें

Train Cancellation and Route Divert: यात्रीगण ध्यान दें! होली से पहले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. दोहरीकरण कार्य के कारण 18 और 19 मार्च को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द कर दी है. गाड़ी संख्या 19328, उदयपुर-रतलाम रेलसेवा जो दिनांक 19.03.24 व 20.03.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा चित्तौडगढ तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा चित्तौडगढ-रतलाम स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 20.03.24 को रद्द रहेगी. गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 20.03.24 को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19315, इंदौर-असारवा रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 20.03.24 को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19316, असारवा-इंदौर रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से 21.03.24 तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19345, रतलाम-भीलवाडा रेलसेवा दिनांक 18.03.24 से 20.03.24 तक रद्द रहेगी. गाडी संख्या 19346, भीलवाडा-रतलाम रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से 21.03.24 तक रद्द रहेगी.

Train Route Divert: इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट, हिसार-हैदराबाद आंशिक रूप से होगी रद्द

गाड़ी संख्या 12996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 19.03.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद- वडोदरा होकर संचालित होगी.

गाड़ी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर रेलसेवा जो दिनांक 19.03.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-अहमदाबाद-असारवा- हिम्मतनगर-उदयपुर होकर संचालित होगी.

गाड़ी संख्या 19575, ओखा-नाथद्वारा रेलसेवा जो दिनांक 20.03.24 को ओखा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-असारवा-हिम्मतनगर-उदयपुर-मावली होकर संचालित होगी.

गाड़ी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 20.03.24 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित होगी.

गाड़ी संख्या 19667, उदयपुर-मैसूरू रेलसेवा जो दिनांक 18.03.24 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया उदयपुर-हिम्मतनगर-असारवा-अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित होगी.

गाड़ी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा जो दिनांक 18.03.24 व 19.03.24 को जयपुर से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा-नागदा होकर संचालित होगी.

गाड़ी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 19.03.24 व 20.03.24 को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी.

गाड़ी संख्या 19338, दिल्ली सराय-इंदौर रेलसेवा जो दिनांक 18.03.24 को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा-नागदा-रतलाम होकर संचालित होगी.

गाड़ी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 18.03.24 को हैदराबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी.

गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा जो दिनांक 20.03.24 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा-नागदा होकर संचालित होगी.

गाडी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद रेलसेवा जो दिनांक 19.03.24 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा-नागदा होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 20.03.24 को रतलाम के स्थान पर चित्तौडगढ स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रतलाम-चित्तौडगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.