rr vs rcb : कभी कमबैक नहीं कर पायेंगे विराट कोहली, अगर ऐसे ही करते रहे…

rcb vs rr: Virat Kohli will never be able to make a comeback, if he keeps doing this...
rcb vs rr: Virat Kohli will never be able to make a comeback, if he keeps doing this...
इस खबर को शेयर करें

कुछ समय पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ ने एक बयान देते हुए कहा था कि अगर विराट कोहली का बुरा वक्त आया तो वो कभी कमबैक नहीं कर पाएंगे। आसिफ के इस बयान का उस वक्त काफी मज़ाक उड़ाया गया लेकिन अब जब विराट कोहली एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तब फैंस को आसिफ का वो बयान याद आ रहा है।

मौजूदा आईपीएल सीज़न में विराट कोहली दो बार रनआउट हो चुके हैं और इसके साथ ही पिछले दो मैचों में तो वो पहली बॉल पर गोल्डन डक पर आउट हो गए हैं। ऐसे में एक फैन ने सलमान बट्ट से ये पूछ लिया कि अब विराट कोहली का क्या होगा क्या मोहम्मद आसिफ की कही हुई बात सच साबित हो जाएगी। फैन के इस सवाल के जवाब में सलमान ने बहुत अच्छा जवाब दिया जिसे हर फैन को सुनना चाहिए।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए सलमान बट्ट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली को ब्रेक चाहिए और हर खिलाड़ी पर ये वक्त आता है। आसिफ ने ऐसा क्या कह दिया, उसने यही कहा कि कोहली की बॉटम हैंड तकनीक है। ये कैसी तकनीक है जिससे उसने 70 शतक लगा दिए और अब वो तकनीक वापिस नहीं आ सकती। मुझे इस बात पर बिल्कुल यकीन नहीं है। इसके पीछे कोई लॉज़िक नहीं है। कोई ऐसा लॉज़िक नहीं है कि ऐसा नहीं हो सकता। बस एक लॉज़िक है जो कि सच है कि मरा हुआ बंदा वापस नहीं आ सकता।’

आगे बोलते हुए बट्ट ने कहा, इसके अलावा कुछ ऐसा नहीं है जो नहीं हो सकता। मुझे लगता है कि कोहली वापस आएगा, बस उसे थोड़ा सा ब्रेक चाहिए। मुझे लगता है कि थोड़ा लंबा हो गया है लेकिन वो वापसी करेगा। आगे चलकर भी अगर कोहली से रन नहीं बने तो कुछ भी हो सकता है। किसी भी बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन मैं रवि शास्त्री की बात से बिल्कुल सहमत हूं कि विराट को ब्रेक चाहिए।’