हिमाचल के कई भागों में छह दिन मौसम खराब रहने के आसार, जानें पूर्वानुमान

There is a possibility of bad weather for six days in many parts of Himachal, know the forecast.
There is a possibility of bad weather for six days in many parts of Himachal, know the forecast.
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में आज से छह दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है। 28 से 31 मार्च तक मध्य और उच्च पर्वतीय कई स्थानों पर बारिश बर्फबारी की संभावना है। वहीं निचले और मैदानी भागों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान कई स्थानों पर अंधड़ चलने और ओलावृष्टि के येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। राजधानी शिमला व आसपास भागों में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.4, सुंदरनगर 10.5, भुंतर 9.0, कल्पा 4.6, धर्मशाला 13.6, ऊना 12.0, नाहन 16.3, केलांग -2.2 , पालमपुर 10.5, सोलन 11.0, मनाली 5.6, कांगड़ा 13.1, मंडी 10.6, बिलासपुर 11.9, हमीरपुर 13.0, चंबा 12.5, डलहौजी 10.5, जुब्बड़हट्टी 13.1, कुफरी 8.1, कुकुमसेरी 0.6, नारकंडा 6.0, भरमौर 8.7, रिकांगपिओ 8.8, सेऊबाग 8.0, धौलाकुआं 13.2, बरठीं 11.2, समदो 1.9, पावंटा साहिब 15.0, सराहन 4.5 और देहरागोपीपुर में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कहां कितना अधिकतम तापमान
शिमला में अधिकतम तापमान 19.6, संदरनगर 29.8, भुंतर 28.8, कल्पा 17.4, धर्मशाला 24.5 , ऊना 33.6, नाहन 29.4, सोलन 26.6, मनाली 21.9, कांगड़ा 29.6, मंडी 29.7, बिलासपुर 30.7, चंबा 28.6, जुब्बड़हट्टी 24.0, कुफरी 14.9 , नारकंडा 14.4, भरमौर 20.9, रिकांगपिओ 22.1, सेऊबाग 26.8, धौलाकुआं 31.1, बरठीं 29.6 और समदो में 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

देवधार के पास भूस्खलन से कुल्लू-मनाली फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही बंद
कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे देवधार में भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। फोरलेन सड़क पर क्रेट वायर सहित बड़े पत्थर आ गए हैं। देवधार में भूस्खलन के चलते यहां पर एकतरफा ही वाहनों की आवाजाही चलाई जा रही है। देवधार में भूस्खलन का सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है। इसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया गया है। बरहाल लोगों को सड़क बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा।