1 सितंबर से देश में होने जा रहे ये 6 बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

इस खबर को शेयर करें

आधार अपडेट: आखिरी मौका

UIDAI ने 14 सितंबर, 2023 तक फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन तय की है। इस तारीख के बाद डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करने पर फीस लगेगी।

2,000 रुपए का नोट: बदलाव का समय समाप्त

30 सितंबर, 2023 तक अगर आपने 2,000 रुपए का नोट नहीं बदला, तो बैंक की छुट्टियों के कारण आपको मुश्किल हो सकती है।

स्मॉल सेविंग स्कीम: आधार-पैन लिंकिंग

30 सितंबर तक अपने स्मॉल सेविंग अकाउंट में आधार और पैन कार्ड को लिंक नहीं किया तो वह अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा।

डीमैट अकाउंट: नॉमिनेशन जरूरी

अगर आपने अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन नहीं किया है तो 30 सितंबर तक यह काम पूरा करें।

एक्सिस बैंक Magnus कार्ड: शर्तें बदल रही हैं

1 सितंबर से नए कार्डधारकों को 12,500 रुपए और जीएसटी की सालाना फीस देनी होगी, पुराने ग्राहकों के लिए यह फीस 10,000 रुपए और जीएसटी रहेगी।

एसबीआई वीकेयर स्कीम: सीनियर सिटीजन के लिए खास

30 सितंबर, 2023 तक सिर्फ सीनियर सिटीजन इस खास स्कीम में निवेश कर सकते हैं, जिसमें 100 बेसिस पॉइंट का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

महत्वपूर्ण जानकारी: तालिका

बदलावडेडलाइनअसर
आधार अपडेट14 सितंबरफीस लगेगी
2,000 रुपए का नोट30 सितंबरबैंक छुट्टियों का सामना
स्मॉल सेविंग30 सितंबरअकाउंट डिएक्टिवेट
डीमैट अकाउंट30 सितंबरनॉमिनेशन जरूरी
एक्सिस कार्ड1 सितंबरफीस बढ़ेगी
एसबीआई वीकेयर30 सितंबरसीनियर सिटीजन के लिए अतिरिक्त लाभ