स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचे थे पुलिस के तीन जवान, युवतियों से की छेड़छाड़

Three policemen had come to the spa center for massage, molested the girls
Three policemen had come to the spa center for massage, molested the girls
इस खबर को शेयर करें

ग्वालियर : ग्वालियर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात लोगों खिलाफ स्पा सेंटर में युवतियों से छेड़छाड़ और सेक्सुअल फैसिलिटी की डिमांड की गई। तीनों आरोपियों कि खिलाफ फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ, जब जांच में पता चला कि तीनों आरोपी मुरैना यातायात पुलिस के आरक्षक हैं। मुरैना यातायात विभाग में पदस्थ तीन आरक्षकों पर ग्वालियर में छेड़खानी और अभद्र मांग के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर दर्ज हुए मामले के बाद जब ग्वालियर पुलिस ने जांच की तो सारा माजरा खुलकर सामने आ गया।

असल में पड़ोसी जिले मुरैना में यातायात पुलिस में पदस्थ तीन आरक्षक एक कार से ग्वालियर आए थे। तीनों ने ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में बने एक स्पा सेंटर पर मसाज सर्विस ली। इसके बाद जबरन सेक्सुअल फेवर की मांग करते हुए स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला कर्मचारियों से छेड़छाड़ की और उन्हें अपने साथ मुरैना ले जाने का प्रयास किया। हालांकि, विवाद बढ़ने पर हाथापाई और मारपीट कर तीनों मौके से भाग खड़े हुए। इस पूरी घटना पर स्पा संचालिका ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विश्वविद्यालय पुलिस थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज ने बताया, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर चलाने वाली एक महिला ने आकर शिकायत की थी। तीन लोगों ने उनके महिला कर्मचारियों के साथ छेड़खानी अभद्रता और मारपीट की है। इस केस की इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि तीनों आरोपी एक कार से आए थे, जब उस कार की डिटेल निकलवायी गई तो इस बात का खुलासा हुआ कि तीनों मुरैना से जुड़े हुए हैं और यातायात विभाग के आरक्षक हैं। तीनों की डिटेल सामने आने के बाद तुरंत मुरैना पुलिस को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई थी, जिसके आधार पर इस पूरे केस में कार्रवाई की गई है। मुरैना पुलिस को भेजी रिपोर्ट फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी की गिरफ्तारी ग्वालियर में कर चुकी है और पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट मुरैना एसपी को भी भेजी जा चुकी है।