मध्य प्रदेश में 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा पारा, सभी जिलों में 2 से 3 डिग्री और बढ़ेगा

Mercury reaches above 40 degrees Celsius in Madhya Pradesh, will increase by 2 to 3 degrees in all districts
Mercury reaches above 40 degrees Celsius in Madhya Pradesh, will increase by 2 to 3 degrees in all districts
इस खबर को शेयर करें

भोपाल। मध्य प्रदेश में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचने लगा है। मौसम विभाग के भोपाल केंद्र द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार छतरपुर के बिजावर और निवाड़ी के पृथ्वीपुर में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री से. दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में बिजावर में ही सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री से. दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहा बाकी सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहा।

बिजावर और पृथ्वीपुर – 40.5 डिग्री से.

दमोह – 40.0 डिग्री से.

दतिया – 39.1 डिग्री से.

टीकमगढ़ – 39.0 डिग्री से.

नर्मदापुरम, गुना, सागर, भेरूंदा – 38.5 डिग्री से.