हरियाणा में BJP ने घोषित किए सभी 10 उम्मीदवार, कुछ पुराने तो कुछ नए चेहरों पर खेला चुनावी दांव

BJP declared all 10 candidates in Haryana, played election bet on some old and some new faces.
BJP declared all 10 candidates in Haryana, played election bet on some old and some new faces.
इस खबर को शेयर करें

हिसार। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस चुनाव में बीजेपी ने कुछ सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के जीते हुए प्रत्याशियों को दोबारा मौका दिया है। वहीं, कुछ बड़े नेताओं के टिकटों को काटा गया है। अंबाला में बीजेपी ने एससी उम्मीदवार के तौर पर बंतो कटारिया को टिकट दिया है, सांसद रतनलाल कटारिया के निधन के बाद उनकी पत्नी को टिकट दिया गया है। करनाल में पंजाबी वोट को साधने के लिए मनोहर लाल (Manohar Lal), फरीदाबाद में ओबीसी उम्मीदवार के तौर पर कृष्णपाल गुर्जर (Krishnapal Gurjar) को चुनावी टिकट दिया है।

सुनीता दुग्गल की जगह अशोक तंवर को मौका
गुरुग्राम (Gurugram) में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत (Rao Indrajit Singh) को दोबारा मौका देकर ओबीसी समुदाय पर फोकस किया है। जबकि सिरसा में सांसद सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर इस बार डॉ. अशोक तंवर पर दांव खेला है। वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़(Bhiwani-Mahendragarh) में जाट समाज को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से धर्मबीर सिंह को मौका दिया है।

बाकी चार सीटों पर बीजेपी ने तय किए उम्मीदवार
इसके साथ ही रविवार देर रात बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी की, जिसमें दो लोगों को बीजेपी में शामिल कर पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। कुरुक्षेत्र से नायब सैनी जो मौजूदा सांसद थे वो अब मुख्यमंत्री बन गए हैं। उनकी जगह पर नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से टिकट दिया है। नवीन जिंदल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे लेकिन कल (रविवार) उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया। जबकि हिसार से रणजीत सिंह चौटाला को टिकट दिया है। सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक का टिकट कट गया है, उनकी जगह पर बीजेपी ने मोहन लाल बडौली पर दांव खेला है। जबकि रोहतक से डॉ. अरविंद शर्मा को दोबारा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है।

फरीदाबाद – केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (रिपीट)
गुरुग्राम – केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत (रिपीट)
भिवानी-महेंद्रगढ़ – सांसद धर्मबीर सिंह (रिपीट)
सोनीपत – मोहन लाल बडौली (सांसद रमेश कौशिक का टिकट काटा)
रोहतक – सांसद डा. अरविंद शर्मा (रिपीट)
सिरसा – डा. अशोक तंवर (सांसद सुनीता दुग्गल का टिकट काटा)
कुरुक्षेत्र – नवीन जिंदल – (सांसद नायब सैनी मुख्यमंत्री बन चुके हैं)
करनाल – पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल – (सांसद संजय भाटिया का टिकट काटा)
अंबाला – बंतो कटारिया – (सांसद रतनलाल कटारिया के निधन के बाद पत्नी को टिकट दिया)
हिसार – रणजीत सिंह चौटाला – (सांसद बृजेंद्र सिंह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे)