Elon Musk की WhatsApp पर यकीन ना करने की हिदायद, जानें क्या है वजह

Elon Musk's instruction not to trust WhatsApp, know what is the reason
Elon Musk's instruction not to trust WhatsApp, know what is the reason
इस खबर को शेयर करें

WhatsApp Users: Elon Musk आए दिन चर्चा में बने रहते हैं, वजह होती है उनके बयान जो उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी का हिंसा बना देते हैं. आपको बता दें कि WhatsApp को लेकर मस्क का एक हालिया बयान ने WhatsApp Users के बीच हड़कंप मचा दिया है और हर कोई अब इसी बयान के बारे में बात कर रहा है. आपको बता दें कि एक ट्विटर इंजीनियर ने व्हाट्सऐप पर एक बग के संबंध में एक ट्वीट पोस्ट किया है. Foad Dabiri नाम के इस शख्स ने एक ट्वीट में कहा कि, “व्हाट्सऐप बैग्राउंड में माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा था, ये उस दौरान हुआ जब मैं सो रहा था और जब से मैं सुबह 6 बजे उठा तब तक. (और यह टाइमलाइन का एक हिस्सा है!) क्या चल रहा है?” इस शख्स के ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने लिखा, “व्हाट्सएप पर भरोसा नहीं किया जा सकता.”