राजस्थान में गर्मी का खौफ, 45 डिग्री तापमान, चलेगी गर्म हवाएं, इन 5 जिलों में…

Fear of heat in Rajasthan, 45 degree temperature, hot winds will prevail, in these 5 districts...
Fear of heat in Rajasthan, 45 degree temperature, hot winds will prevail, in these 5 districts...
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान में अब आसमान से आग बरसने लगी है। शनिवार को धौलपुर, हनुमानगढ़ में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उदयपुर को छोड़कर सभी शहरों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर समेत पश्चिमी राजस्थान के कई शहरों में लू के थपेड़ों में लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने 11-12 अप्रैल को बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जालोर में 35 किलोमीटर की स्पीड से गर्म हवा चलने की आशंका जताई है।

प्रदेश में शनिवार को पिलानी, चूरू, गंगानगर, टोंक, बारां, करौली और सवाई माधोपुर में दिन का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। हनुमानगढ़, धौलपुर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। लोग घर से निकलते भी हैं तो वे अपने सिर और चेहरे को ढके रखते हैं।

जयपुर में भी दिन में गर्मी के तेवर तेज रहे। अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह 11 बजे से जयपुर में गर्म हवा के थपेड़े पड़ने शुरू हो गए। दिन में प्रमुख मार्गों पर गर्मी के कारण लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई। मुख्य सड़कों पर सामान्य दिनों के मुकाबले अब कम ट्रैफिक रहने लगा है।

रात में भी तापमान बढ़ने लगा
प्रदेश में दिन के साथ ही रात में भी तापमान बढ़ने लगा है। अजमेर, जयपुर, जोधपुर, नागौर, टोंक, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। 27.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बांसवाड़ा में कल सबसे गर्म रात रही।

चलेगी तेज स्पीड से गर्म हवा
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 48 घंटे तक गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने बताया कि 11 और 12 अप्रैल को बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जालोर में 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों को दिन में घरों पर ही रहने की सलाह दी है।