हिमाचल में दो मंजिला मकान में भीषण अग्निकांड, हुआ लाखों का नुक्सान

Fierce fire in two-storey house in Himachal, loss of lakhs
Fierce fire in two-storey house in Himachal, loss of lakhs
इस खबर को शेयर करें

शिमला: राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत माटल के गांव कफरोना के दो मंजिला मकान में भीषण अग्निकांड हुआ। इस अग्निकांड में सेब के बगीचे में लगे सैकड़ों पौधे भी जलकर राख हो गए हैं। बता दें पीड़ित को इस घटना में लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। हालांकि आग किन कारणों से लगी है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

जानकारी के मुताबिक, घर के आस-पास घासनी और झाड़ियों में आग लगी हुई थी। जिसके चलते तेज हवा चलने के कारण आग मकान तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके बाद वहां गांव के किसी व्यक्ति के बगीचे में लगे सेब के 200 पौधे भी झुलस गए। घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। खबर की पुष्टि एसडीएम चौपाल चेतसिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित को इस अग्निकांड में हुए नुक्सान के लिए फौरी राहत तौर पर उचित राशि प्रदान की जाएगी।