हिमाचल: चलती मोटरसाइकिल पर चलाईं गोलियां, युवक घायल, महिला की मौत

इस खबर को शेयर करें

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दौलतपुर चौक से सटी हिमाचल-पंजाब सीमा पर सुरंगद्वारी के नजदीक चलती बाइक पर गोलीबारी में एक युवक के बाजू में गोली लगी है, जबकि बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह नौ बजे हिमाचल सीमा शुरू होने से कुछ ही मीटर पहले घटित हुई है। घटनास्थल होशियारपुर में होने के कारण वहां की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे जिला होशियारपुर के थाना गढ़दीवाला के गांव टेंटपला के रजनीश (36) पुत्र सुख राम अपनी मासी रक्षा देवी पत्नी तरेसम सिंह निवासी ढोलवाहा के साथ मोटरसाइकिल पर पंजाब से गोंदपुर बनेहड़ा में बीमार रिश्तेदार का हालचाल जानने जा रहे थे। रजनीश ने बताया कि पंजाब-हिमाचल सीमा पर सुनसान क्षेत्र में पहुंचे तो पहले से हमले की फिराक में बैठे उसके ताया के लड़के ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। रक्षा देवी मोटरसाइकिल से गिर गईं। इससे सिर में गहरी चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई।

घायल रजनीश को राहगीर सीएचसी दौलतपुर चौक ले गए। रजनीश की दाहिनी बाजू में गोली लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया है। उधर, सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। होशियारपुर के हरियाणा पुंगा पुलिस चौकी के एसआई गुरेंद्रजीत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि महिला की मौत गोली लगने से नहीं मोटरसाइकिल से गिरने से हुई है। सड़क पर गिरने से महिला के सिर में गहरी चोट आई है। घायल युवक का होशियारपुर में उपचार चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।