Rohit Sharma Record: जिसका अंदाजा था वही हुआ, फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की. हालांकि वो थोड़ा जल्दी आउट हो गए और 47 रन बनाकर पवेलियन में लौट गए. लेकिन इसके लिए उन्होंने सिर्फ 31 गेंदें खेली हैं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के उड़ा दिए. हिटमैन भले ही जल्दी आउट हो गए लेकिन उन्होंने कप्तान के रूप में इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में जैसे ही 29 रन बनाए वे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए. उन्होंने केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है.
एक सीजन में बतौर कप्तान..
असल में रोहित शर्मा अब वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीजन में रोहित शर्मा ने 597 रन बनाए हैं जो एक कप्तान के रूप में किसी भी वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा है. हिटमैन से पहले यह रिकॉर्ड केन विलियमसन के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में कप्तान के रूप में 578 रन बनाए थे. इसके अलावा इस लिस्ट में महेला जयवर्धने का नाम तीसरे स्थान पर चला गया है.
वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्या रन बनाने वाले कप्तान
597 रन – रोहित शर्मा (2023)
578 रन – केन विलियमसन (2019)
548 रन – महेला जयवर्धने (2007)
539 रन – रिकी पोंटिंग (2007)
507 रन – एरोन फिंच (2019)
पहले ही कई कीर्तिमान रच चुके
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा पहले ही कई कीर्तिमान रच चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड हाल ही में उन्होंने अपने नाम किया है. इसके अलावा रोहित शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे एक कैलेंडर ईयर में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
फिलहाल मैच जारी है. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में जान लीजिए. भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज. वहीं ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड शामिल हैं.