World Cup 2023 Final: अगले वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे ये धुरंधर खिलाड़ी, नाम जानकर कहेंगे अब क्या होगा!

World Cup 2023 Final: These great players will not be seen in the next World Cup, after knowing the names they will say what will happen now!
World Cup 2023 Final: These great players will not be seen in the next World Cup, after knowing the names they will say what will happen now!
इस खबर को शेयर करें

World Cup 2023 Final: 2023 में भारत का वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. अगला वर्ल्ड कप 4 साल बाद 2027 में खेला जाएगा. 2027 में वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में होगा. इस साल खेले जाने वाला वर्ल्ड कप कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी हो सकता है. आज हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगले वर्ल्ड कप से पहले रिटायर हो सकते हैं.

विराट कोहली
भारतीय खिलाड़ी किंग कोहली यानी विराट कोहली का ये वर्ल्ड कप हो सकता है. विराट फिलहाल 35 साल के हैं और 2027 में 39 के हो जाएंगे. माना जा रहा है कि विराट का ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की उम्र 36 साल है. अगले वर्ल्ड कप जो 2027 में होना है, उस समय तक रोहित शर्मा 40 साल के हो जाएंगे. माना जा रहा है कि रोहित का ये वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है.

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी स्वीव स्मिथ का ये वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है. स्टीव की उम्र 34 साल है अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 38 हो जाएगी. कहा जा सकता है कि ये वर्ल्ड कप उनके लिए आखिरी हो सकता है.

बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स की उम्र 32 साल की है. 2027 के वर्ल्ड कप तक बेन स्टॉक्स की उम्र 36 साल हो जाएगी. माना जा रहा है कि बेन स्टोक्स का ये वर्ल्ड कप आखिरी हो सकता है.

डेविड वार्नर

डेविड वार्नर की उम्र 37 साल है. 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप तक वॉर्नर की उम्र 41 साल हो जाएगी. अगला वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर का दिखना काफी मुश्किल माना जा रहा है.