हिमाचल में आईजी इंटेलीजेंस रामेश्वर ठाकुर लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष

IG Intelligence Rameshwar Thakur new chairman of Public Service Commission in Himachal
IG Intelligence Rameshwar Thakur new chairman of Public Service Commission in Himachal
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी हो गई है। राजभवन ने बुधवार को आईजी इटेलीजेंस रामेश्वर सिंह ठाकुर को अध्यक्ष बनाने की मंजूरी दे थी। गुरुवार सुबह इसकी अधिसूचना जारी की गई। राज्यपाल ने डॉ. रचना गुप्ता के आवेदन के आधार पर उनका अध्यक्ष पद से नाम वापस ले लिया है। अधिसूचना के अनुसार राजेश शर्मा, राकेश शर्मा और नयन सिंह को आयोग का सदस्य बनाया गया है। नयन सिंह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं। राकेश शर्मा ने आईएएस के पद से सेवानिवृत्ति ली है। वहीं राजेश शर्मा सेवानिवृत्त कर्नल हैं। राज्य सरकार ने पुरानी अधिसूचना के तहत नामित किए गए सदस्य ओपी शर्मा की नियुक्ति को रद्द कर दिया है। पहले उनकी अधिसूचना भी हुई थी। हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है।

बता दें प्रदेश सरकार ने 17 अगस्त को लोकसेवा आयोग की सदस्य डॉ. रचना गुप्ता को अध्यक्ष बनाने की अधिसूचना जारी की थी। इनके साथ तीन सदस्यों के तौर पर राकेश शर्मा, राजेश शर्मा और ओपी शर्मा का चयन किया गया था। राजभवन ने सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर 18 अगस्त को सुबह 8:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के लिए निमंत्रण पत्र बांटे। 17 अगस्त की रात को ही भाजपा हाईकमान और प्रधानमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद राजभवन ने शपथ समारोह को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया। 18 अगस्त को डॉ. रचना गुप्ता की ओर से राज्यपाल को ई मेल के माध्यम से एक पत्र भेजकर व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अध्यक्ष बनने में असमर्थता जताई। इसके बाद डॉ. रचना गुप्ता को अध्यक्ष बनाने की अधिसूचना वापस लेने की फाइल सरकार ने राजभवन भेजी। अब आईपीएस अधिकारी रामेश्वर सिंह ठाकुर को आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।