यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जल्द करें आवेदन

Last date of application for UP Board exam extended, apply soon
Last date of application for UP Board exam extended, apply soon
इस खबर को शेयर करें

UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद/UPMSP की ओर से राज्य में दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा-2023 के लिए परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। तो बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले जो भी छात्र अब तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे अपना परीक्षा फॉर्म जल्द से जल्द भर लें।

कब तक कर सकेंगे आवेदन?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार साल 2023 में होने वाली दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 अगस्त, 2022 तक बढ़ा दी है। बता दें कि इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्त, 2022 तक थी। इसे बोर्ड ने आगे बढ़ा दिया था।

विलंब शुल्क लगेगा
यूपी बोर्ड 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को यह बात ध्यान रखना चाहिए कि अभी परीक्षा के लिए आवेदन विलंब शुल्क के साथ जमा हो रहे हैं। बिना विलंब शुल्क के आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त, 2022 तक थी। अब छात्र 100 विलंब शुल्क के साथ अपना आवेदन कर सकते हैं। छात्रो को 500 रुपये आवेदन शुल्क, 100 रुपये विलंब शुल्क और 1 रुपये रुपये अंकपत्र शुल्क यानि कुल 601 रुपये चालान के माध्यम से जमा करना होगा।

क्या है आगे का शेड्यूल?
यूपी बोर्ड की ओर से जारी किए गए संशोधित शेड्यूल के अनुसार छात्रों के विवरणों को आधिकारिक वेबसाइट पर 30 अगस्त, 2022 तक अपलोड किया जा सकेगा। इससे पहले आखिरी तारीख 20 अगस्त तक थी। 31 अगस्त से 07 सितंबर, 2022 तक स्कूलों के प्रिंसिपल को छात्रों के विवरण को जांचना होगा। वहीं, किसी भी त्रुटि को 18 सितंबर, 2022 तक सुधारना होगा।