
आरा: बिहार के आरा शहर में पागल कुत्ते ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। शिवगंज सहित अन्य इलाकों में बुधवार शाम पागल कुत्ते का आतंक दिखा। सड़क पर घूम रहे कुत्ते ने करीब 50 से अधिक लोगों को काट लिया। कुछ लोग कुत्ते के डर से भागने कै दौरान गिरने से भी चोटिल हो गए। इससे पूरे इलाके के लोगों में दहशत कायम है। कुत्ते के डर से लोग इधर-उधर भागते रहे। वहीं कुत्ते के काटने से जख्मी लोगों की भीड़ से आरा सदर अस्पताल में भी अफरातफरी मची रही। सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में चारों ओर चीख-पुकार मच गई। एक साथ 50 से अधिक लोगों और उनके परिजनों के पहुंच जाने अस्पताल कर्मी भी खासे परेशान दिखे।
बताया जा रहा है कि एक पागल कुता शहर में घूम रहा है। बस स्टैंड, शिवगंज और सदर अस्पताल रोड , तरी मोहल्ला,केजी रोड और बाबू बाजार सहित इलाके में घूमता रहा। उस दौरान वह राहगीरों को काटना और नोंचता रहा। रास्ते में जो भी मिला, कुत्ते ने उसे काटा। बताया गया कि रात करीब नौ बजे तक कुत्ते काटने के करीब 50 से अधिक मरीज अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंच चुके थे। देर रात में भी मरीजों का पहुंचना जारी था। पुलिस और नगर निगम की टीम पागल कुत्ते को पकड़ने में जुटी है।