सपा प्रत्याशी इकरा हसन और इमरान मसूद, हरेंद्र मलिक समेत कई दिग्गज पहुंचे नामांकन करने, पुलिस से नोकझोंक

Many stalwarts including SP candidates Iqra Hasan and Imran Masood, Harendra Malik arrived to file nomination, clash with police.
इस खबर को शेयर करें

मेरठ, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर। Lok Sabha Elections 2024 : वेस्ट यूपी में मंगलवार को कई दिग्गज नामांकन करने पहुंचे हैं। जहां शामली में सपा प्रत्याशी इकरा हसन नामांकन करने पहुंचीं तो वहीं सहारनपुर में इमरान मसूद भी नामांकन करने पहुंचे हैं।

पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों में मंगलवार को कई दिग्गज नामांकन करने पहुंचे। जहां शामली में सपा प्रत्याशी इकरा हसन नामांकन करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचीं तो वहीं बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा भी नामांकन करने पहुंचे।

उधर, सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद भी नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे। इनके अलावा मुजफ्फरनगर जिले में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने पूर्व सांसद कादिर राना और पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के साथ पहुंच कर नामांकन किया।

नामांकन करने पहुंचीं सपा प्रत्याशी इकरा हसन

शामली में सपा प्रत्याशी इकरा हसन दोपहर 12.20 बजे शामली कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचीं। इस दौरान कैराना लोकसभा प्रभारी प्रोफेसर सुधीर पंवार सपा की टोपी लगाकर नामांकन कक्ष के अंदर जाने लगे, जिस पर उन्हें पुलिस ने रोक लिया। प्रोफेसर डॉ. सुधीर पंवार की पुलिस से नोकझोंक हुई। बाद में प्रोफेसर सुधीर पंवार टोपी उतारकर अंदर गए। इसके अलावा इकरा हसन के भाई विधायक नाहिद हसन को कलक्ट्रेट में जाने से रोक दिया गया। प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि टोपी लगाने का अधिकार हर किसी को है। मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।

नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक

मुजफ्फरनगर में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने पूर्व सांसद कादिर राना और पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के साथ पहुंच कर नामांकन किया। कलक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को सपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचे। वहीं, बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति भी नामांकन करने पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान भी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने कलक्टेट पहुंचे।

नामांकन करने पहुंचे इमरान मसूद

सहारनपुर जनपद में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद भी नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान इमरान मसूद के साथ कई कार्यकर्ता भी साथ रहे।