हरियाणा के जींद में बुझे राजगढ़ के चिराग, दो लोगों की मौत, तीन घायल

Rajgarh lamp extinguished in Jind, Haryana, two dead, three injured
Rajgarh lamp extinguished in Jind, Haryana, two dead, three injured
इस खबर को शेयर करें

राजगढ़: राजगढ़ शहर में निवास करने वाले डॉक्टर गुंजन त्रिपाठी अपने दोस्त जफर अंसारी, दीपेश सक्सेना, सुरेंद्र सिंह सिसोदिया और एक अन्य साथी के साथ कश्मीर घूमने के लिए निकले थे। जहां हरियाणा प्रदेश के जींद में उनकी कार नेशनल हाइवे क्रमांक-152 पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

बता दें कि कार के ट्रक में टकराने के बाद उसमें सवार जफर अंसारी व दीपेश सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, डॉक्टर गुंजन त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह सिसोदिया और उनका एक अन्य साथी घायल हो गए, जिनका उपचार किया जा रहा है।

हादसे की खबर राजगढ़ शहर में आग की तरह से फैल गई और शहर में मातम सा पसर गया। बता दें, मृतक जफर अंसारी की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है और वे मिलन गार्डन के संचालक भी थे। वहीं, दूसरा मृतक दीपेश सक्सेना नगर में एक पैथलॉजी लैब संचालित करता था। वहीं, घायलों में डॉक्टर गुंजन त्रिपाठी शिशु रोग विशेषज्ञ हैं और स्वयं का अस्पताल संचालित करते हैं और सुरेंद्र सिसोदिया एक ठेकेदार हैं।