गुजरात के अहमदाबाद से पटना के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, यूपी के स्टेशनों पर मिलेगा स्टॉपेज, देखें टाइम-टेबल

Two special trains will run from Gujarat's Ahmedabad to Patna, stoppage will be available at UP stations, see time-table.
इस खबर को शेयर करें

अहमदाबाद: गर्मियों की छुटि्टयों को ध्यान में रखते हुए गुजरात से दो स्पेशल ट्रेनें यूपी होकर बिहार तक जाएंगी। पश्चिम रेलवे एक ट्रेन को अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन और दूसरी ट्रेन को अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन से चलाने का फैसला किया है। दोनों ट्रेनों के लिए बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू होगी। पश्चिम रेलवे के अनुसार साबरमती और अहमदाबाद से पटना के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलने से यात्रियों की मांग और उन्हें अतरिक्त सुविधा मिलेगी। रेलवे ने साबरमती-पटना और अहमदाबाद-पटना के बीच दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें का किराया भी अलग तय किया है। पश्चिम रेलवे के आधिकारिक बयान के अनुसार ट्रेन संख्या 09405 और 09493 में यात्रा करने के लिए यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग की जा सकती है।

1. ट्रेन संख्या 09405/09406 साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल (कुल 22 फेरे)
ट्रेन संख्या 09405 साबरमती-पटना स्पेशल 16 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को साबरमती से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 02:00 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09406 पटना-साबरमती स्पेशल 18 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 13:30 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी का एक कोच, स्लीपर श्रेणी के 08 कोच एवं जनरल श्रेणी के 10 कोच रहेंगे।

2. ट्रेन संख्या 09493/09494 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 22 फेरे)

ट्रेन संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 21 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 16:35 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 22:45 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 23 अप्रैल 2024 से 02 जुलाई 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।