हिमाचल में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही वाहन के मालिकों ने बढ़ाया किराया

इस खबर को शेयर करें

धर्मशाला। पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने के साथ ही कुछ एक मालवाहक वाहनों के मालिकों ने अपनी तरफ से किराया बढ़ा दिया है, जबकि सरकार व विभागों की तरफ से अभी को भी किराया बढ़ाने की घोषणा नहीं की गई है। जिस जगह जीप का किराया तीन सौ रुपये था वहां पर अब चार सौ रुपये वसूला जा रहा है। जिस जगह पर चार दिन पहले चार सौ रुपये में जीप रेत, बजरी पत्थर पहुंचाने का किराया ले रही थी अब वहां सीधे पांच सौ रुपये लिए जा रहे हैं। कुछेक लोग इसका विरोध भी जता रहे हैं पर मालवाहक वाहनों के मालिकों का सीधा जवाब है कि पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ गए हैं।

बीते दो दिन पेट्रोल व डीजल के लगातार दाम बढ़े हैं पेट्रोल में 1.57 रुपये व डीजल में 1.42 रुपये की वृद्धि हुई है। अब पेट्रोल सामान्य 96.45 रुपये व स्पीड पेट्रोल 98.99 रुपये तथा डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि पिछले मंगलवार को पेट्रोल 78 व डीजल में 70 पैसे बढ़े थे और बुधवार को पेट्रोल सामान्य 95.66 रुपये व स्पीड पेट्रोल 98.20 रुपये तथा डीजल 80.38 रुपये मिला। अभी भी उम्मीद लगाई जा रही है कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों में अभी और उछाल आएगा। हालांकि इससे पहले ही मालवाहक वाहनों के मालिकों ने अधिक किराया वसूलना शुरू कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यं में और भी वृद्धि होगी। रेत बजरी व पत्थर तथा सीमेंट के ब्लाक की सप्लाई करने वाले राजू ने बताया कि डीजल व पेट्रोल का रेट बढ़ने के कारण उन पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। अब जब वह लोगों का सामान छोड़ने जाएंगे तो उसका भार आम लोगों को भी पड़ेगा। इस लिए पहले जो किराया लिया जाता था उससे ज्यादा किराया लिया जा रहा है।