यूपी में अपराधियों से 310 लाइसेंसी जब्‍त, तीन हजार से ज्‍यादा के लाइसेंस निरस्‍त

310 licenses seized from criminals in UP, licenses worth more than three thousand canceled
310 licenses seized from criminals in UP, licenses worth more than three thousand canceled
इस खबर को शेयर करें

Lucknow News: आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. इस दौरान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है.

आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स और अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है. सघन जॉच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट और 1847 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किये गये हैं. पुलिस विभाग द्वारा अब तक 4,53,311 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये. इसके अलावा अपराधिक व्यक्तियों के 310 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये हैं. 3,816 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये. इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 12,54,167 लोगों को पाबन्द किया गया. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 2,455 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 2,694 कारतूस, 06 किग्रा0 विस्फोटक और 124 बम बरामद कर सीज किये गये. पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 463 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 57 केन्द्रों को सीज किया गया.

28 मार्च को पुलिस विभाग द्वारा 30,981 लाइसेंसी शस्त्र जमा
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में 28 मार्च को पुलिस विभाग द्वारा 30,981 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये. 60 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये. सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 90,879 लोगों को पाबन्द किया गया. साथ ही 179 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 214 कारतूस, 14 बम बरामद कर सीज किये गये. पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 57 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 02 केन्द्रों को सीज किया गया.