हिमाचल के बिलासपुर में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल, जानें आज के रेट्स

इस खबर को शेयर करें

शिमला. हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Rate in Himachal) के दामों में राहत देने के बाद अब कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. बीते तीन दिन से दाम नहीं बढ़े हैं. हिमाचल प्रदेश में शिमला में पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये हैं और डीजल के दाम 80.80 हैं. हिमाचल में सबसे सस्ता पर पेट्रोल बिलासपुर (Bilaspur) जिले में मिल रहा है. सूबे में सबसे महंगा पेट्रोल ऊना में है. हालांकि, यहां पर डीजल सबसे सस्ता है.

शिमला में पेट्रोल जहां 96.21 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 80.80 रुपये प्रति लीटर, बिलासपुर में 94.47 रुपये प्रति लीटर और 79.36 रुपये प्रति लीटर, चंबा में 95.49 रुपये प्रति लीटर और 80.18 रुपये प्रति लीटर, मंडी में 95.11 रुपये प्रति लीटर और 79.79 रुपये प्रति लीटर, सिरमौर में 95.49 रुपये प्रति लीटर और 80.26 रुपये प्रति लीटर, हमीरपुर में 95.94 रुपये प्रति लीटर और 87.45 रुपये प्रति लीटर, कांगड़ा में 94.61 रुपये प्रति लीटर और 79.49 रुपये प्रति लीटर, किन्नौर में 97.75 रुपये प्रति लीटर और 82.01 रुपये प्रति लीटर, कुल्लू में 96.01 रुपये प्रति लीटर और 80.64 रुपये प्रति लीटर, लाहौल-स्पीति में 97.96 रुपये प्रति लीटर और 82.24 रुपये प्रति लीटर, सोलन में 94.49 रुपये प्रति लीटर और 79.40 रुपये प्रति लीटर, ऊना में पेट्रोल 93.40 रुपये प्रति लीटर और 79.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

हिमाचल में कम हुए तेल के दाम
हाल ही में केंद्र ने 5 रुपये और प्रदेश सरकार ने 7 रुपये के करीब पेट्रोल के दामों में कमी की है. वहीं, डीजल के दामों में 17 रुपये की कमी हुई है. सूबे में पेट्रोल के दाम 107 रुपये तक पहुंच गए थे. लेकिन अब प्रदेश में हर जिले में दाम 100 रुपये से नीचे गए हैं.

इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.