भीषण सड़क हादसे से दहला हिमाचल, खाई में गिरी बस, एक की मौत 6 घायल

इस खबर को शेयर करें

सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बड़ा हादसा हुआ है. सोलन से चायल जा रही एक निजी बस हादसे का शिकार हुई है. यह बस साधूपुल के पास खाई में गिरी है. हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि, जानकारी मिली है कि एक शख्स की मौत हुई है और 6 लोग घायल हैं. घायलों को कंडाघाट अस्पताल से सोलन अस्पताल रेफर किया गया है.

हादसा शनिवार सुबह सवा दस बजे के करीब हुआ है. बताया जा रहा है कि एके ट्रैवल्स की यह बस सोलन से चायल जा रही थी और साधूपुर से कुछ दूर पहले हादसे का शिकार हुई है. मौके के लिए राहत और पुलिस के अलावा, प्रशानस की टीम रवाना हुई ह

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि एक शख्स की मौत हुई है और 6 अन्य लोग घायल हैं. घायलों में चालक की हालत गंभी है. बताया जा रहा है कि बस में सात सवारियां थी. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन बस खाई में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए हैं. बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

घटना के बाद मौके पर तहसीलदार कंडाघाट वह पुलिस अधिकारी के लोग भी मौजूद हैं. एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँचकर घायलों को बस से बाहर निकाला. बताया जा रहा कि तंग जगह होने के कारण साधुपुल से पीछे इंदिरा हॉलीडे होम ये हादसा पेश आया है.