सोनीपत में स्कूल के अकाउंट से उड़ाए थे डेढ करोड़: 10वीं पास मास्टर माइंड समेत 5 गिरफ्तार

1.5 crore was stolen from the school account in Sonepat: 5 arrested including 10th pass master mind
1.5 crore was stolen from the school account in Sonepat: 5 arrested including 10th pass master mind
इस खबर को शेयर करें

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक निजी स्कूल के बैंक अकाउंट को हैक करके 1 करोड़ 59 लाख 50 हजार 47 रुपए उड़ा लेने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जगदीप पटवा निवासी गोंडा यूपी समेत 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 14 लाख रुपए, 6.35 लाख के सोने के आभूषण, 12 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस इनको कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

15 मई को खाली किया खाता
बताया गया है कि 15 मई को गोहाना के ओम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने साइबर थाने में दी थी कि साइबर ठगों ने स्कूल के बैंक खाते से 1 करोड़ 59 लाख 50 हजार 47 रुपए इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड हैक करके निकाले गए हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो खुलासा हुआ कि लखनऊ में बैठ एटीएम के माध्यम से ये भारी भरकम रकम निकाली गई है।

इन पांच की हुई गिरफ्तारी
सोनीपत साइबर पुलिस ने इस मामले में अब 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रभु जगदीप पटवा निवासी जगन्नाथपुर जिला गोंडा यूपी, धर्मेंद्र कुमार जिला जौनपुर यूपी, शमा परवीन ठाकुरगंज जिला लखनऊ यूपी, सर्वेश कुमार दुबे जौनपुर यूपी और दिग्विजय सिंह उर्फ बबलू पटेल बनारस यूपी शामिल हैं।

10वीं पास है मास्टर माइंड
साइबर ठगी की इस बड़ी वारदात का मास्टरमाइंड प्रभु जगदीप पटवा है। वह मात्र दसवीं पास है, लेकिन साइबर ठगी में मास्टर है। बाकी इसके साथ ही काम करते हैं। गिरोह 3 ग्रुपों में बंट कर काम करता है। और ठगी की रकम भी अलग-अलग आपस मे बांटते हैं। पुलिस इनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।